मिर्जामुराद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 4 घायल

 
thana  mirjamurad
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लच्छापुर गाँव मे शनिवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा से मारपीट हो गई। जिसमें महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष मिर्जामुराद थाने पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराया।

मिर्जामुराद क्षेत्र के लच्छापुर गांव निवासी राजेश व बृजेश दोनों सगे भाई हैं। राजेश का आरोप है कि मेरे छोटा भाई बृजेश ने जायजाद का वसीयत फर्जी तरीके से करा लिया है। जिसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता है। 

इधर पम्पिंग सेट साझा होने के नाते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षो में मारपीट के बाद लाठी डंडे चले। जिसमें राजेश पटेल, उनकी पत्नी मंजू देबी व बेटा विकास घायल हो गए वही दूसरे पक्ष के बृजेश को भी चोटे आई। एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा मेडिकल मुआयना के लिए गए।