भाग्य लक्ष्मी एप्प पर ऑनलाइन खेलाते थे जुआ, चार सट्टेबाज गिरफ्तार
वाराणसी। सट्टेबाजी बनारस के लिए अब जंजाल बन चुकी है। आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इसी बीच कमिश्नरेट के सिगरा थाने की पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेलाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन चारों के खिलाफ जुआ अधिनियम संबंधित अन्य धाराओं में विधिक कार्यवाही कर रही है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त शिवप्रकाश (45 वर्ष) आजमगढ़, निसार अहमद (38 वर्ष) सिगरा के लहंगपुरा, नइम अंसारी (34 वर्ष) सिगरा के सोनिया क्षेत्र, रमजान अली (23 वर्ष) सिगरा के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन चारों को सोनिया पोखरे के पास से गिरफ्तार किया है। ये सभी लोगों को ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप्प के माध्यम से जुआ खेलाते थे। इनके पास से जुआ खेलने वालों के डिटेल्स और तीन हजार टेन सौ 35 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि वाराणसी में सट्टेबाजी के केस आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने पिछले दिनों सट्टेबाज से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर को भी अवगत कराया था।