नाव पर सवारी बैठाने को लेकर मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदार घाट पर नाव पर सवारी बैठाने को लेकर गणेश प्रसाद की पिटाई करने वालों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित की पत्नी सीता देवी ने पुलिस से शिकायत की थी। 

पुलिस ने पीतांबरपूरा के रहने वाले अनिल साहनी, बाबू चंद साहनी, पप्पू साहनी, अजय साहनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीता देवी का आरोप है कि बीते 10 मार्च को केदार घाट पर नाव पर सवारी बैठाने को लेकर बिना कारण उनके पति लाटी डंडे से पीट कर आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।