अहमदाबाद विमान हादसे पर खाद्य व्यापार मंडल ने जताया शोक, मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर खाद्य व्यापार मंडल ने गहरा शोक व्यक्त किया। हादसे में जान गंवाने वालों की स्मृति में मंडल के सदस्यों ने सिगरा चौराहे से मौन मार्च निकालकर नगर निगम रोड स्थित एक मैरेज प्वाइंट के लॉन में शोक सभा आयोजित की।
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी ने कहा कि “अहमदाबाद में घटी यह त्रासदी बेहद दर्दनाक है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। हम सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
सभा के अंत में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संदीप बरनवाल, पुरुषोत्तम रामानी, गौरव राठी, चरणजीत सिंह, प्रदीप रामानी, अनिल सोनकर, नरेश केशवानी, लखन लालवानी, राजू सिंह, सुरेश गिडवानी, राजेश हरचानी, संजय टहलानी समेत कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।