खाद्य विभाग की छापेमारी में दो हजार बोतल से ज्यादा एक्सपायर्ड स्प्राइट व माजा बरामद, किया सीज

 
वाराणसी। खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को मोहनसराय राजातालाब क्षेत्र में जबरदस्त छापेमारी की। जिसमें एक दुकान से कुल 2032 बोतल एक्सपायर्ड स्प्राइट व मजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 1 लाख 92 हजार 236 रुपए बताई गई। 

खाद्य विभाग टीम की छापेमारी में बरामद पेय पदार्थ बीते दिसम्बर माह में ही एक्स्पायर हो चुके थे। टीम ने सभी को सीज करते हुए जांच के लिए सैंपल ले लिए और उसके बोतल दुकान के मैनेजर को दे दिया गया। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह व सुप्रिया सिंह के अनुसार 1796 बोतल स्प्राइड व 236 बोतल माजा के दिसम्बर माह में एक्सपायरी हो चुकी थी। दोनों लगभग 1 लाख 92 हजार 908 रुपये मूल्य के पेय पदार्थ सीज कर दिए गए और सैम्पल जांच के लिए ले ली गई है। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, रजनीश कुमार व सन्तोष शामिल रहे।