वाराणसी में अधिकांश ईवीएम की एफएलसी पूरी, EVM की जागरूकता बढ़ाने को मतदान, ट्रेनिंग समेत अलग-अलग आरक्षित भी रखे गये हैं सभी उपकरण
Mar 18, 2024, 17:33 IST
वाराणसी। जिले में लोकसभा चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के तहत बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के अलावा वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग यानि एफएलसी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद में उपलब्ध आठ हजार 904 बैलेट यूनिट में से चार हजार 851 मशीनें आवंटित की गयी हैं।
इन बैलेट यूनिट्स में से बीते शनिवार तक चार हजार 843 बीयू की एफएलसी हो चुकी थी। इसी प्रकार ईवीएम के उपलब्ध चार हजार 699 कंट्रोल यूनिट में से चार हजार 190 आवंटित हुई हैं। उनमें से चार हजार 43 सीयू की फर्स्ट लेवल चेकिंग गत शनिवार तक कर ली गयी है। वहीं, उपलब्ध चार हजार 966 वीवीपैट में से चार हजार 501 मशीनों का आवंटन हुआ है।
उन वीवीपैट में से चार हजार 302 वीवीपैट की एफएसली हो चुकी है। दूसरी ओर, मतदान कार्मिकों और संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने समेत आमलोगों के बीच ईवीएम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 305-305 बीयू, सीयू और वीवीपैट अलग रखे गये हैं। जबकि इन तीनों प्रकार के उपकरण पर्याप्त संख्या में आरक्षित किये गये हैं। उनमें तीन हजार 938 बैलेट यूनिट, 509 कंट्रोल यूनिट और 350 वीवीपैट शामिल हैं।