घर के समीप खेल रही पांच वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी, आरोपित को तलाश रही पुलिस 

जैतपुरा थाना के ढेलवरिया इलाके में पांच वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने छेड़खानी की। मासूम ने यह बात अपने टीचर को बताई। टीचर के जरिये पिता को सूचना मिली तो तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
 

वाराणसी। जैतपुरा थाना के ढेलवरिया इलाके में पांच वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने छेड़खानी की। मासूम ने यह बात अपने टीचर को बताई। टीचर के जरिये पिता को सूचना मिली तो तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
 
जैतपुरा थाने के ढेलवरिया इलाके में अपने घर के सामने गत सोमवार की शाम पांच वर्षीय मासूम खेल रही थी। आरोप है कि उसी दौरान विजय पांडेय ने उसे पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की।  यूकेजी में पढ़ने वाली मासूम स्कूल गई और उसकी टीचर गुड टच और बैड टच के बारे में बात की तो उसने आपबीती सुनाई। इस पर उसकी टीचर ने उसके पिता को घटना की जानकारी दी और वह अपनी बेटी को लेकर जैतपुरा थाने पहुंचे। 

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।