पांच दर्जन लोगों ने बदला अपना दल, एमएलसी व जिलाध्यक्ष ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
विधानसभा संयोजक डॉ० वंशराज पटेल व उपाध्यक्ष अरविंद पटेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सेवापुरी द्वारा आयोजित विधानसभा मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत विभिन्न पार्टीयो से आए हुए लगभग पांच दर्जन पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
सदस्यता ग्रहण करने वालों ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने तथा आगामी 2024 के चुनाव में भारी मतो से जीत दिलाने की संकल्प लिया। समारोह में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह गौतम महामंत्री, अरविंद पटेल उपाध्यक्ष, अश्वनी पांडे जिला मंत्री, रामविलास पटेल प्रतिनिधि विधायक, यतीश तिवारी, गौरव पटेल,रामासरे पटेल, सुधीर वर्मा राजू,अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे।