राजातालाब में फायर स्टेशन को मिली मंजूरी, बजट का इंजतार 

राजातालाब में नए फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। विभाग को बजट का इंतजार है। बजट मिलते ही कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। 
 

वाराणसी। राजातालाब में नए फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। विभाग को बजट का इंतजार है। बजट मिलते ही कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। 

राजातालाब इलाके में फायर स्टेशन के निर्माण की मांग चल रही थी। इस पर स्थानीय प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। फायर स्टेशन में कम से कम चार फायर इंजन रखे जाएंगे। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि फायर स्टेशन के प्रस्ताव को शासन के मंजूरी मिल गई है। कार्यदायी संस्था के चयन और बजट आवंटन के बाद नए फायर स्टेशन का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।