लंका के रेस्टोरेंट में लगी आग, दूर तक दिखता रहा धुंआ, फायर ब्रिगेड ने तत्परता से पाया काबू

 

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत स्वास्तिक प्लाजा में स्थित एक रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई। जिससे वहां पर कार्य कर रहे रसोइयों में हड़कंप मच गया। घटना से आसपास सटे बिल्डिंगों में भी लोग चिंतित नजर आने लगे। स्थानीय लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

 

बिल्डिंग में मौजूद लोग तत्काल अपनी जान बचाते हुए बाहर की तरफ निकल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड में तत्काल आग पर काबू पा लिया। फिलहाल किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। परंतु दूर से देखने पर यह प्रतीत हो रहा था कि आग ने काफी विकराल रूप लिया हुआ था।

अग्निशमन अधिकारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट के किचन में अचानक से आग लग गई थी। मौके लर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है। किसी भी प्रकार का कोई जान- माल का नुकसान नहीं हुआ है।