राजातालाब में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रथयात्रा रोड और स्टेशन रोड के तिराहे के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने फोन कर बिजली विभाग को सूचना दी।
सफ़ाई कर्मी सनोज ने मिट्टी और बालू डालकर आग पर काबू पाया। स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों ने पर आकर तीनों तरफ से आ रहे वाहनो को रोककर आग बुझवाया।
ट्रांसफ़र में आग लगने से आसपास के कचनार, रानी बाज़ार, राजातालाब आदि क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर सही करने से इंकार कर दिया है। अब यहां के लोगों को बिजली नही मिलने की चिंता सता रही है।