रनवे के किनारे लगी आग, वोईंग विमान करना पड़ा डायवर्ट
वाराणसी। हैदराबाद से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहे बोईंग विमान रनवे के किनारे घास में आग लगने की वजह से लैंड नहीं कर सका। इसके चलते विमान को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर थोड़ी देर रुककर हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। गोरखपुर के यात्री दूसरे साधनों से वाराणसी से वापस भेजे गए।
इंडिगो एयरलाइंस का विमान हैदराबाद से 150 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहा था। करीब 1:15 बजे विमान अपने तय समय पर गोरखपुर पहुंचा, लेकिन रन-वे के आस-पास घास में किसी वजह से आग लगी थी। इससे विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली। करीब 20 मिनट तक विमान को उतारने का प्रयास चलता रहा। जब आग नहीं बुझी तो विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
हैदराबाद से विमान 1:15 बजे गोरखपुर पहुंचता है, जो 40 मिनट रुककर फिर हैदराबाद और बंगलूरू के लिए उड़ान भरता है। विमान वाराणसी डायवर्ट होने की वजह से यहीं से वापस चला गया। इसलिए गोरखपुर से हैदराबाद की उड़ान निरस्त करनी पड़ी।