वाराणसी : फल विक्रेता के मकान में लगी आग, सामान खाक
रोहनिया थाना के मोहनसराय हाईवे के किनारे स्थित फल विक्रेता हुबलाल गुप्ता के मकान में बुधवार की शाम आग लग गई। इससे मकान में रखा भूसा,फल, फ्रिज, कूलर सहित हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं एक गाय का बछड़ा भी झुलस गया। किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
May 1, 2024, 21:11 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना के मोहनसराय हाईवे के किनारे स्थित फल विक्रेता हुबलाल गुप्ता के मकान में बुधवार की शाम आग लग गई। इससे मकान में रखा भूसा,फल, फ्रिज, कूलर सहित हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं एक गाय का बछड़ा भी झुलस गया। किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
बुधवार की शाम मकान के पीछे वाले कमरे में आग लग गई। धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने घरवालों को बताया। घर वालों ने समरसेबल की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। गृहस्वामी ने बताया कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने से हजारों का नुकसान हुआ है।