विद्युत शार्ट सर्किट से बाइक वर्कशॉप में लगी आग, नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के छोटी खजुरी (साधु की कुटिया) स्थित एक बाइक वर्कशॉप में शुक्रवार की देर शाम विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गया। पड़ोसी घनश्याम यादव का समरसेबल चलू कर ग्रामीणों ने आग पर पानी फेंक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक आलमारी में रखे ढाई लाख रुपए समेत लाखों रुपए का बाइक पार्ट व मोबिल आदि सामान जलकर राख हो गया।
बेनीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी बबलू विश्वकर्मा की छोटी खजुरी में बाइक वर्कशॉप की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम रोज की तरह वह अपनी बाइक वर्कशॉप बंद कर सभी मैकेनिक सहित अपने घर चले गए। अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से बाइक वर्कशॉप की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी दौरान किसी भी ग्रामीण में वर्कशॉप के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। ग्रामीण साहस का परिचय देते हुए रॉड से शटर का ताला तोड़ पड़ोसी घनश्याम यादव का समरसेबल चालू कर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बाल्टी से आग पर पानी फेक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बाइक मैकेनिक बबलू विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के अंदर रख अलमारी में ढाई लाख रुपया नगद समेत 15 पेटी मोबिल, बाइक पार्ट आदि समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।