Varanasi Breaking : बाबतपुर ओवरब्रिज पर फाइनेंस कम्पनी के सीजर को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय मौत
Updated: Jan 7, 2024, 18:31 IST
वाराणसी। फूलपुर (Phulpur) थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवरब्रिज (Babatpur Overbridge) पर रविवार को एक फाइनेंस कंपनी के सीजर को किसी ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ, जब ओवरब्रिज पर सन्नाटा था। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी।
सूचनापर पहुंचे पुलिस घायल व्यक्ति को सिंह मेडिकल (Singh Medical) लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स न उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त टी सरवण व बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय व बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम पांडेय मौजूद रहे।
प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक, मृतक वीर बहादुर सिंह को किसी चार पहिया वाहन के बकाया क़िस्त के चलते उसे रोका तो उसमें सवार लोगों ने फायर कर दिया और फरार हो गए।
फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है। मृतक की पहचान पलही पट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह के तौर पर हुई है। वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। मृतक के साथ चार पहिया वाहन में सूरज चौहान, विशाल हरहुआ निवासी व ड्राइवर सूरज सिंह घमहापुर निवासी मौजूद रहे।