तहसील परिसर मे लगा गंदगी का अंबार, समस्या लेकर आये पीड़ित भी खड़े होने से कतरा रहे
वाराणसी। पिण्डरा तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके विपरीत पिण्डरा तहसील कार्यालय में ही स्वच्छ भारत अभियान को जिम्मेदार ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।
पिण्डरा तहसील कार्यालय में रोजाना ग्रामीण अंचलों से आम नागरिक अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन तहसील कार्यालय में फैली गंदगी के कारण आम नागरिक भी तहसील कार्यालय के अंदर खड़े रहने से कतराते नजर आ रहे हैं। कार्यालय के अंदर मौजूद शौचालय का गेट टूट जाने के चलते समूचे तहसील कार्यालय में शौचालय से निकलने वाली बदबू से आम नागरिक मुंह पर कपड़ा रखकर तहसील कार्यालय में आ रहे हैं।
पिण्डरा तहसील कार्यालय में साफ-सफाई का बेहद अभाव है। साथ ही तहसील कार्यालय के अंदर मौजूद शौचालयों की स्थिति बेहद दयनीय है। शौचालय के अंदर भी साफ सफाई नहीं किए जाने से गंदगी का आलम है। इसके बावजूद भी अधिकारी तहसील में कार्यालय में साफ सफाई के प्रति बेहद लापरवाह बने हुए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन से की है, लेकिन समाधान नहीं हुआ।