रोहनिया में पारिवारिक विवाद और शराब की लत से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

 
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अमरा गांव के रहने वाले विशाल बिंद (20) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय सामने आई जब उसकी मां भानुमति दोपहर 1 बजे घर पहुंची और दरवाजा अंदर से बंद पाया। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि विशाल फांसी के फंदे से लटक चुका था।

पड़ोसियों के मुताबिक, विशाल शराब का आदी था और अक्सर परिवार में झगड़े करता था। एक साल पहले उसके पिता का निधन हो चुका था, और विकास चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।