पिता-पुत्र मिलकर बनाते थे नामी कंपनी का नकली मोबिल, पुलिस ने छापेमारी कर चार को पकड़ा
वाराणसी। लोहता थाना के हरपालपुर गांव स्थित विंध्य नगर कालोनी में नामी कंपनी का नकली मोबिल बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर चार लोगों को गिऱफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में पिता-पुत्र शामिल हैं।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी हरपालपुर में नकली इंजन आयल बनाने का काम चल रहा है। इस पर सक्रियता दिखाते हुए उपनिरीक्षक विशाल सिंह, उपनिरीक्षक रवि गौड़, प्रशिक्षु रायल सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को देखकर नकली आयल बनाने वाले भागने लगे, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेरेबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से नकली मोबिल, कंपनी के नाम से स्टीकर,बोतल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई। पकड़े गए लोगो में रंजीत विश्वकर्मा उसका पुत्र विजय विश्वकर्मा, फैक्ट्री मालिक राकेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रामा बेनबंशी को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।