हॉस्पिटल के बाहर बैठे पिता, पुत्री व स्टाफ को कार चालक ने कुचला, एक हिरासत में, तीन फरार
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर इलाके में हॉस्पिटल के बाहर बैठे पिता और पुत्री को कार ने धक्का दे दिया। जिससे बाहर बैठी युवती के सिर में गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया, वहीं तीन आरोपी मौके सर फरार हैं। पुलिस इस मामले में हॉस्पिटल संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
हॉस्पिटल संचालक शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर मिर्जापुर निवासी गौरव उपाध्याय व तीन अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 281 व 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शैलेंद्र का आरोप है कि वह अपने हॉस्पिटल के बाहर अपनी बेटी और स्टाफ के साथ बैठे थे। उस वक्त शराब के नशे में धुत एक कार सवार चार लोगों ने उनको धक्का मारते हुए भागने की कोसिश करने लगे।
इतने में आसपास के लोगो ने भाग रहे गौरव उपाध्याय को पकड़ लिया, लेकिन अन्य तीन लोग मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ आरोपी को थाने ले आई। गाड़ी के धक्के से उनको व उनके स्टाफ को गंभीर चोटें आई है। गाड़ी चढ़ने से बेटी को सिर में गंभीर चोट आई है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।