मिर्जामुराद में कुएं में गिरने से किसान की मौत, बोरिंग में पाइप लगा कर ऊपर आते वक्त हुआ हादसा

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लच्छापुर गांव में बुधवार की शाम एक कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे बाद कुएं से शव को बाहर निकाला गया। मिर्जामुराद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

लक्षापुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी राकेश पटेल (50 वर्ष) नामक किसान अपने निजी कुएं में बोरिंग मशीन का मरम्मत कर रस्सी के सहारे ऊपर आते वक्त कुएं के पीठ पर लगे काई से पैर फिसल जाने के कारण 70 फीट निचे कुएं में जा गिरा। गिरने के पश्चात लोगों की जब जानकारी हुई तो इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ काफी प्रयास की लेकिन किसान बाहर नहीं निकल पाया। तत्पश्चात पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच रेस्क्यू की तैयारी कर ही रही थी गांव के शिव शंकर पटेल ने हिम्मत जुटा रस्सी के सहारे कुएं में उतर कर शव को रस्सी से बांध दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी को खींचकर पहले शिवशंकर सहित किसान के शव को बाहर निकाला।  

राजेश का शव निकलते ही पत्नी उर्मिला देवी व छोटे बेटे विमल पटेल बेसुध होकर रोने बिलखने लगा। इस घटना से गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सेफ्टी के साथ कुएं में गया होता तो शायद जान बच जाती। राजेश खेती का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र एक पुत्री बताए गए। बड़ा बेटा नूतन पटेल दिल्ली में इंजीनियर है तो वही छोटा बेटा विमल पटेल पढ़ाई करता है। इस दु:खद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। 

तत्पश्चात ग्रामीण पंचनामा कर पोस्टमार्टम न करने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।