फर्जी निकली पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम परिसर में सेक्स रैकेट की सूचना, अज्ञात व्यक्ति ने कराया शिकायत दर्ज, अधिकारियों के उड़े थे होश
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम परिसर में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस से लेकर कई विभागीय स्तर के अधिकारियों से एक अज्ञात युवक ने शिकायत दर्ज कराया।
शिकायत पत्र भेजने वाले ने एमडी कार्यालय के बगल में क्वार्टर के अंदर सेक्स रैकेट के संचालन और उसमें कुछ कर्मचारियों के संलिप्त होने की बात लिखी थी। इसमें लिखा कि परिसर में पिछले कई वर्षों से बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चल रहा है। यहां दूर-दूर से युवतियों को बुलाया जाता है। इस पत्र के अधिकारियों को मिलते ही उनके होश उड़ गए।
शिकायत पर चितईपुर थाने की पुलिस ने छापा मारा, लेकिन उन्हें इस तरह की कोई भी गतिविधि नजर नहीं आई। मामले की जांच करने पहुंचे सुंदरपुर चौकी के प्रभारी आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि जिस स्थान का उल्लेख था, वहां पुलिस टीम गई थी। मगर, कोई गड़बड़ी नहीं मिली। शिकायत करने वाले ने सिर्फ अपना पता निराला नगर लिखा है, उसका नाम और मोबाइल नंबर नहीं दर्ज था। ऐसे में शिकायतकर्ता से भी संपर्क नहीं हो सका।