घोर कलयुग: इकलौते बेटे ने पिता की पिटाई कर घर से भगाया, पिता ने पुलिस ने लगाई गुहार
Updated: Mar 30, 2024, 20:19 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी इलाके में रहने वाले धनु यादव ने अपने बेटे मोहित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उनका बेटा आपराधिक कृत का हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, धनु यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि उनके बेटे मोहित ने उनकी पिटाई कर मकान से निकाल दिया। दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी देता है।
बीते 14 मार्च को धनु अपने घर पहुंचे। जहां पहुंचते ही उनका बेटा उन्हें गालियां देते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया। धनु अपनी कमाई से मकान को अपने नाम कराए थे। पुलिस आरोपी मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करजांच में जुट गई।