गाय खरीदने के नाम पर भूतपूर्व सैनिक से 40 हजार की ठगी, मुकदमा दर्ज

 

वाराणसी। गाय खरीदने का सपना लेकर मोबाईल एप पर सर्च करना एक भूतपूर्व सैनिक को भारी पड़ गया। कैन्ट के पहलूकापुरा, फुलवरिया निवासी भूतपूर्व सैनिक से साइबर अपराधियों ने 40 हजार की ठगी कर ली। 

पीड़ित की तहरीर पर कैन्ट पुलिस धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। अपर आयुक्त कमिश्नरेट को दिए तहरीर में भूतपूर्व सैनिक मनोहर पाल ने जिक्र किया कि वह मोबाईल एप पर गाय खरीदने के मामले में जानकारी ले रहे थे कि सोनू जाट नामक व्यक्ति ने उससे सम्पर्क किया। उसने आधार कार्ड व पांच हजार की मांग की जो गूगल पे के माध्यम से मेरे द्वारा पेमेंट किया गया। 

उसके बाद 17 हजार 500, 17 हजार पांच सौ दो बार में मांगने पर पेमेंट किया गया। इसके अलावा और पांच हजार मांगने पर मनोहर को जालसाजी का शक हुआ। कैन्ट पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।