BHU में जल्द गठित हो सकती है एक्जीक्यूटिव काउंसिल, संसद में उठा था मुद्दा 

बीएचयू में जल्द की एक्जीक्यूटिव काउंसिल का गठन होने की उम्मीद है। बीएचयू के पूर्व छात्र और सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय हरकत में आया और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 
 

वाराणसी। बीएचयू में जल्द ही एक्जीक्यूटिव काउंसिल का गठन होने की उम्मीद है। बीएचयू के पूर्व छात्र और सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय हरकत में आया और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 

बीएचयू में एक्जीक्यूटिव काउंसिल के गठन की मांग काफी दिनों से की जा रही है। कई बार बीएचयू के प्रोफसर के साथ ही छात्र भी इसे उठा चुके हैं। शिक्षा राज्यमंत्री ने पत्र भेजकर काउंसिल के सदस्यों के गठन की प्रक्रिया अंतिम दौर में होने की जानकारी दी है।

विश्वविद्यालय में एक्जीक्यूटिव काउंसिल सर्वोच्च बाडी मानी जाती है। इसमें विश्वविद्यालय के संस्थानों, संकायों, विभागों में होने वाली नियुक्तियों के साथ ही प्रमोशन, पाठयक्रम शुरू करने, दीक्षांत समारोह में पदक दिए जाने सहित अन्य शैक्षणिक फैसलों पर अंतिम मुहर लगाई जाती है।