सीएम योगी के एक्शन के बाद भी नहीं सुधरी नगर निगम की कार्यप्रणाली, गली-गली में भरा है सीवर का पानी, अधिकारी कर रहे है मनमानी

 

वाराणसी। अभी दो दिन पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधिकारियों के समक्ष समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों की क्लास ली थी। जिसमें उन्होंने सीवर जाम की समस्या को तत्काल दूर करने की हिदायत दी थी। इसके अलावा सीएम की समीक्षा बैठक में कार्य में अनियमितता बरतने पर जलकल के जीएम को हटा दिया गया था। बावजूद इसके शहर की सीवर व्यवस्था पटरी पर नहीं आई है। अधिकारियों को अपने ऊपर कारवाई का भी कोई भय नहीं है।

 

अधिकारी वही काम कर रहे हैं, जो उनको रास आ रहा है। पूरे शहर की सीवर व्यवस्था इस समय बेपटरी  हो गई है। शहर की कोई ऐसी गली नहीं है, जहां पर सीवर जाम की समस्या ना हो और तो और गंगा घाटों से सीधे दूषित पानी अभी भी गंगा में जा रहा है । इसी क्रम में अस्सी क्षेत्र के भागवत महाविद्यालय के ठीक पीछे की गली में एक महीने से सीवर का पानी गली में पूरी तरह से जमा हुआ है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारी बार-बार ये ही कह रहे हैं कि पुराना चैंबर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, अब नया चैंबर बनेगा तो इसका हल निकलेगा। 

समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अभी भी कुछ दिनों पूर्व ही  गली का सुंदरीकरण हुआ है और गली का नया चैंबर भी बना था। अधिकारी और ठेकेदार किस तरह का सीवर का चैंबर बना रहे कि वह साल भर भी नहीं चल रहा, इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार का मामला लग रहा है। कहा कि कुछ इसी तरह की स्थिति पूरे क्षेत्र की स्थिति है, पुष्कर तालाब, गोयनका गली, नगवा सहित पूरे क्षेत्र में सीवर जाम की समस्या से लोग रोज दो-चार हो रहे हैं और अधिकारी बस कागज पर कार्रवाई कर खाना पूर्ति कर दे रहे हैं। 

इसी क्रम में अस्सी के भदैनी क्षेत्र में भी लगभग 15 दिनों से गली में सीवर का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण इस मोहल्ले के लोगों का भी निकलना अब मुश्किल हो गया है। सुबह के समय यहां पर काफी ज्यादा सीवर का पानी लगा रहता है और इस पानी से काफी दुर्गंध भी उठ रहा है। स्थानीय नागरिक लाल जी ने बताया कि पिछले कई दिनों से हम लोगों के गली में सीवर का पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है इस पानी से काफी दुर्गंध भी उठ रहा है। लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार इसका शिकायत की, परंतु अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं निकला है। स्थानीय महिला चंद्रावती देवी ने बताया कि पिछले लगभग 20 दिनों से हम लोगों के गली में सीवर का पानी भर गया है और लोगों का घरों से निकलना भी अब मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत हम लोगों ने कई बार की, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकला। इस समस्या से हम लोग काफी परेशान हो गए हैं। यह आए दिन की समस्या हो गई है।