झोला छाप की दवा से महिला की मौत के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस
Jul 18, 2024, 21:56 IST
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बीते शनिवार को झोला छाप डाक्टर खान बाबा के द्वारा दी गयी दवा से शंकरपुर गांव निवासी सुनीता नामक महिला की मौत हो गयी थी। घटना के पांच दिन बीत जाने के उपंरात भी पुलिस को झोला छाप को खोजने में सफलता नहीं मिली है।
चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। अभी तथाकथित झोला छाप नहीं मिल पाया है। वही मिश्रपुरा के पशुपालक पारस यादव के गंगा में डूबने के पांच दिन बाद अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।