गंगा समग्र काशी जिला द्वारा आयोजित 'सामाजिक जीवन में मां गंगा का महत्व' विषयक निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न
वाराणसी। गंगा महोत्सव के पावन अवसर पर गंगा समग्र के युवा वाहिनी के जिला प्रमुख एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 'सामाजिक जीवन में मां गंगा का महत्व' विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन गंगा समग्र काशी जिला एवं स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज गोविंदपुर रोहनिया में किया गया।
जिसमें 11वीं कक्षा के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 10 बच्चे चयनित हुए। प्रथम पुरस्कार कु. तनु पांडेय द्वितीय पुरस्कार मानसी यादव एवं तृतीय पुरस्कार अंकिता सिंह, चतुर्थ से लेकर दशम तक श्रेया कश्यप, आदिति गुप्ता, आरुषि सिंह, अंकित पाल, अर्पित सिंह, काजल ठाकुर एवं रुचि ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगण द्वारा मां गंगा और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गंगा समग्र के प्रान्त संयोजक अजय मिश्र, विशिष्ट अतिथि भाग संयोजक दिवाकर द्विवेदी, संपर्क आयाम प्रमुख शशि प्रकाश मिश्र, संरक्षक रणदीप सिंह ने मां गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रति व्यक्ति के सामाजिक दायित्व को बताते हुए विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को संबोधित किया।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में राजकुमार शर्मा, पंकज राय, संजय मिश्रा, रेनू वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, रत्ना मिश्रा, पंकज पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संचालन ब्रजनाथ सिंह ने किया।