अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा, मिलेगी निःशुल्क शिक्षा 

अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा सुबह 11:00 से अपरान्ह 1:00 बजे तक राजकीय क्वींस इण्टर कालेज लहुराबीर, राजकृष्ण इण्टर कालेज जौनपुर, एवनग्रीन पब्लिक स्कूल मिरनापुर, गाजीपुर तथा महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली में हुई। विद्यालय में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा मिलेगी।
 

वाराणसी। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा सुबह 11:00 से अपरान्ह 1:00 बजे तक राजकीय क्वींस इण्टर कालेज लहुराबीर, राजकृष्ण इण्टर कालेज जौनपुर, एवनग्रीन पब्लिक स्कूल मिरनापुर, गाजीपुर तथा महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली में हुई। विद्यालय में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा मिलेगी।
 
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कक्षा-6 में आवेदन करने वाले 438 अभ्यर्थियों में से जनपद वाराणसी में 97 जनपद जौनपुर- 70, जनपद गाजीपुर- 183 एवं जनपद चन्दौली में 56 इस प्रकार कुल - 406 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति का प्रतिशत लगभग 93 प्रतिशत तथा कक्षा-9 में प्रवेश हेतु आवेदन करने 308 अभ्यर्थियों मे से जनपद वाराणसी में -77, जनपद जौनपुर में 63, जनपद गाजीपुर में 88 एवं चन्दौली में 66, इस प्रकार कुल- 294 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनकी उपस्थिति 95 प्रतिशत रही। प्रवेश परीक्षा मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में सम्पन्न करायी गयी। 

मुख्य विकास अधिकारी वे परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर संचालन की जानकारी ली। अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसका शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में 80 (40 छात्र एवं 40 छात्राओं) बच्चों के प्रवेश के साथ प्रारम्भ किया गया। अटल आवासीय विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के बच्चों, कोरोना काल में अनाथ बच्चों तथा बाल सेवा योजना (सामान्य) में आवर्त बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ अध्ययन की सुविधा प्राप्त है। उक्त परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस सुरक्षा एवं आकस्मिक चिकित्सा हेतु चिकित्सकों की तैनाती की गयी। 

वाराणसी में राजकीय क्वींस इण्टर कालेज में आयोजित परीक्षा में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उप श्रमायुक्त, वाराणसी क्षेत्र एवं घनश्याम सिंह, सहायक श्रमायुक्त, डा. अमरनाथ राय, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, जनपद जौनपुर में देवब्रत यादव सहायक श्रमायुक्त, जनपद गाजीपुर में पूर्ति यादव एवं जनपद चन्दौली में नजरे आलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा श्रम विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में परीक्षा सम्पन्न कराई गयी।