4 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे लिफ्ट कैनालों का सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने किया निरीक्षण

 

वाराणसी। 21 दिसंबर गुरुवार को चौबेपुर क्षेत्र में 4 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे लिफ्ट कैनालों का सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने निरीक्षण किया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर चौबेपुर क्षेत्र के भदहां खुर्द लिफ्ट कैनाल, चंद्रावती लिफ्ट कैनाल व भगवानपुर लिफ्ट कैनालों पर इन दिनों 4 करोड़ की लागत से कैनालों का विस्तार, साफ सफाई, मोटर पाइप आदि लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

उस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर किसानों को रवि की फसल के लिए पानी उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर बुधवार को सांसद विद्युत प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय के साथ सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजेश तिवारी, अवर अभियंता चंदन मौर्य ने मौके का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया कि विगत एक हफ्ते के अंदर लिफ्ट कैनालों से जलापूर्ति की जायेगी। किसानों को कोई सिंचाई में परेशानी न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।