नमो घाट से हटाया अतिक्रमण तो छलका ठेला पटरी व्यापारियों का दर्द, सरकार से कर दी यह मांग

 
वाराणसी। नमो घाट के कारण मालवीय पुल पर लगने वाले जाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में नगर निगम ने नमो घाट व उसके आस पास अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया। अधिकारियों ने ठेला पटरी व्यवसाईयों को नमो घाट से अपनी दुकान हटाने के लिए कहा। इस दौरान हठी दुकानदारों को जबरन हटाया गया। 

इस संदर्भ में ठेला पटरी व्यवसायी संघ कहा कि हम लोग विकलांग हैं और अपना जीवन यापन करने के लिए यहां पर दुकान लगाते हैं। हम लोगों के भीख मांग के खाने से अच्छा है कि हम लोग दुकान लगाकर खाएं। भले ही भगवान ने हमें हाथों से लाचार कर दिया है, लेकिन जज्बा आज भी है। 

उन्होंने कहा कि हम लोग मोदी जी को इसलिए वोट नहीं देते हैं कि हमारी दुकान यहां के अधिकारी हटा दें। हम लोगों को डांट फटकार कर भगा दिया जा रहा है। लोकल आदमी हम लोग हैं, कहां पर जाएंगे? किसके यहां जाएंगे? इन लोगों का अत्याचार बहुत काफी हो गया है। हम लोग चार दिनों से भूखे मरने के कगार पर हैं। चार दिनों से दुकान हम लोग नहीं लगा रहे हैं। 

ठेला पटरी व्यवसाईयों का कहना है कि हम लोगों के लिए कहीं जगह दे दी जाए, ताकि हम लोग अपना व्यवसाय करें। हम यही सरकार से अपील करते हैं नहीं तो हम लोग भूखे मर जाएंगे हम सब गरीब कहां जाएंगे सरकार हमारे बारे में सोचे।