बरेका में कार्यालय अधीक्षक से मारपीट का आरोपित कर्मचारी परिषद का सदस्य निलंबित, जांच कमेटी गठित
वाराणसी। बरेका के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक के साथ मारपीट के आरोपित कर्मचारी परिषद के सदस्य को निलंबित कर दिया गया। वहीं कर्मचारी के समर्थन में साथियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बरेका प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गत मंगलवार को कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव और कर्मचारी परिषद के सदस्य संतोष यादव के बीच कहासुनी हो गई। संतोष यादव पर दीपक श्रीवास्तव से मारपीट का आरोप है। मंडुवाडीह थाने में दीपक ने मुकदमा दर्ज कराया। संतोष और साथी सुनील को शांतिभंग में चालान किया गया। उसी मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों ने संतोष यादव को निलंबित कर दिया।
जानकारी होने पर कर्मचारी प्रशासनिक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को हटाया। बरेका प्रशासन के अनुसार विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर संतोष यादव को निलंबित कर दिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।