बनारस में दो दर्जन बकायेदारों की काटी गई बिजली, मचा हड़कंप
अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना के नेतृत्व में पितरकुंडा, लल्लापुरा, हबीबपुरा, माताकुंड, नई सड़क, दालमंडी, बेनियाबाग आदि क्षेत्रों में बिजली चोरी के प्रकरण में राजस्व निर्धारण जमा न करने तथा बिजली बकाया अदा न करने के प्रकरण में उपभोक्ताओं को योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने तथा अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान सिकंदर, मो. सलीम, शिराज अहमद, राजिया, विक्रम भारद्वाज, रेणु आदि उपभोक्ताओ ने तत्काल योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराकर धनराशि जमा कराकर छूट का लाभ प्राप्त किया।
अभियान के दौरान इफ्तिखार खान, मिर्जा अनवारुल, सैयद दिलावर हुसैन, शादाब, चांद, गुड्डू, अब्दुल जिलानी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद दानिश, अनवर अली, उपेंद्र मौर्य, भानु प्रताप आदि सहित दो दर्जन उपभोक्ताओं का बिजली चोरी के प्रकरण तथा बकाए पर लाइन काटी गई। साथ ही अभियान में लगभग 10.31 लाख की राजस्व वसूली प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय, प्रवर्तन दल प्रभारी ललित त्रिपाठी, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, अवर अभियंता राजकुमार, सोहन लाल, अशोक कुमार आदि लाइन स्टाफ शामिल रहे।