बनारस के इस जगह आठ दिन, आठ घंटे तक कटेगी बिजली, जानिए पूरा मामला
Dec 2, 2023, 20:52 IST
वाराणसी। रोहनिया और आसपास के क्षेत्रों में भारी बिजली कटौती होने वाली है। हालांकि इसके पीछे बिजली विभाग की नाराजगी नहीं, बल्कि मरम्मत कार्य का होना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी विद्युत वितरण उपखंड तृतीय अधिकारी एपी यादव ने दी।
बताया कि केसरीपुर स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र से छितौनी सेकंड की आपूर्ति आरडीएसएस कार्य हेतु क्षेत्र के केसरीपुर हरिहरपुर मंड़ाव व अम्माताली क्षेत्र में रविवार से लेकर आने वाले 10 दिसंबर रविवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।