बिजली उपभोक्ताओं को आज से मिलेगा ओटीएस का लाभ, सरचार्ज पर मिलेगी 100 फीसद की छूट

बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली निगम ने आठ नवंबर से ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) शुरू की है। इसके तहत बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओंको सरचार्ज पर 100 फीसद की छूट मिलेगी। योजना का लाभ 31 दिसंबर तक मिलेगा। इसमें बड़े बकायेदार, जिनकी आरसी कट चुकी है, उनको भी लाभ मिलेगा। 
 

वाराणसी। बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली निगम ने आठ नवंबर से ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) शुरू की है। इसके तहत बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओंको सरचार्ज पर 100 फीसद की छूट मिलेगी। योजना का लाभ 31 दिसंबर तक मिलेगा। इसमें बड़े बकायेदार, जिनकी आरसी कट चुकी है, उनको भी लाभ मिलेगा। 

योजना तीन चरण में चलेगी। पहला चरण आठ नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। दूसरा चरण एक से 12 दिसंबर और तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा। तीनों चरणों में कनेक्शन के अनुसार पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दी जाएगी। सरचार्ज माफी के बाद बकाया राशि का 35 फीसद जमा कराने पर पंजीकरण होगा। 

बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। योजना का लाभ बिजली चोरी में चिह्नित किए गए लोगों को भी मिलेगा। हालांकि उन्हें शमन शुल्क में कोई राहत नहीं दी जाएगी।