बिना पैसा दिए जमीन बैनामा कराने मामले में वृद्धा ने लगाई पुलिस आयुक्त से गुहार, पौने 2 करोड़ रुपए फ्रॉड का मामला
May 4, 2024, 20:12 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ पैलेस तुलसीपुर की रहने वाली 82 वर्षीय वीणा गुप्ता ने पुलिस आयुक्त को शिकायत पत्र देकर बिना पैसा दिए जमीन का रजिस्ट्री कराने वाले पिता पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है कि उनका 4.50 बिस्सा जमीन वर्ष 2019 में रवि नगर मुगलसराय के रहने वाले पवन तुलसियान ने अपने बेटे ऋषभ के नाम पर महज 19 लाख रुपए देकर जमीन का रजिस्ट्री करा लिया।
इसके बाद बाकी पैसे का महिला को 40 चेक बनाकर दे दिया। चेक खाते में लगाने पर सभी बाउंस हो गया। जबकि जमीन एक करोड़ 88 लाख 19 हजार 471 रुपए में तय हुई थी। रजिस्ट्री कराने वाले ने महिला का एक करोड़ 68 लाख 31276 रुपए नहीं दिया। पैसे की मांग करने पर टालमटोल और महिला के साथ गाली गलौज धमकी देने लगा। महिला की शिकायत पत्र का पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है।