रविदास जयंती में शामिल होने आए वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत, चालक फरार
Feb 22, 2024, 21:12 IST
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर पुलिया के पर शनिवार सरेशाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
बताया जा रहा कि मृतक सेना से रिटायर थे और पंजाब के रहने वाले थे। वह रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी आए थे। गुरुवार को वह किसी काम से उक्त स्थल पर मौजूद थे। जहां पीछे से किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी भीड़ मौजूद रही।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रमना अश्वनी राय ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वह सेना से रिटायर थे। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।