गंगा स्नान के दौरान वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Jun 15, 2024, 22:08 IST
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती गांव निवासी अलगू गुप्ता (65 वर्ष) की शनिवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया।
अलगू शनिवार की शाम गंगा स्नान के लिए गये हुए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे गड्ढे में चले गये। घाट पर बकरी चरा रही लड़कियों ने आवाज लगाई तो आसपास के मल्लाह गंगा में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किए लेकिन दो घंटे बाद शव पानी में उतराया मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। वृद्ध को दो बेटे हैं, दोनों मुम्बई में रहकर काम करते हैं।घटना की सूचना मिलने पर घर व गांव में कोहराम मच गया।