शिक्षकों के सम्मान से सजी शैक्षणिक संध्या, मेडजी ट्यूटोरियल्स ने किया उत्कृष्ट शिक्षाविदों का अभिनंदन

वाराणसी। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मेडजी ट्यूटोरियल्स एवं मांगल्य सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन सूर्या इंटरनेशनल होटल में किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से जुड़े शिक्षाविदों को शिक्षा जगत में उनके अनुकरणीय कार्यों और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
 

वाराणसी। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मेडजी ट्यूटोरियल्स एवं मांगल्य सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन सूर्या इंटरनेशनल होटल में किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से जुड़े शिक्षाविदों को शिक्षा जगत में उनके अनुकरणीय कार्यों और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षक समाज निर्माण की आधारशिला: डॉ. सौरभ श्रीवास्तव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडजी ट्यूटोरियल्स के प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि मेडजी ट्यूटोरियल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर गुणवत्तापूर्ण, उद्देश्यपूर्ण और परिणामोन्मुखी मार्गदर्शन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला होते हैं। शिक्षकों के योगदान के बिना किसी भी देश की प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती।

जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षाविद हुए सम्मानित
समारोह में श्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य जी.एन. गोस्वामी सहित राहुल कुमार ओझा, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, आलोक सिंह, अंबर सिंह, अशोक वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, सत्यदेव श्रीवास्तव और आलोक पांडेय जैसे कई प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मानित किए गए। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षाविदों ने इस पहल को प्रेरणादायी बताते हुए इसे शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम बताया।

गरिमामय उपस्थिति से बढ़ी आयोजन की शोभा
इस अवसर पर मेडजी ट्यूटोरियल्स के प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव के साथ जनसंपर्क अधिकारी सतेंद्र राय और कंपनी सलाहकार सिद्धार्थ मुखर्जी की गरिमामय उपस्थिति रही। उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम की भव्यता और महत्व को और बढ़ा दिया।

सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रहा आयोजन
पूरा कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन अजय उपाध्याय ने किया, जिनके संचालन ने समारोह को रोचक और सारगर्भित बनाए रखा।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी पहल
यह शैक्षणिक सम्मान समारोह न केवल उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान का मंच बना, बल्कि शिक्षा से जुड़े लोगों के बीच आपसी संवाद और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ। मेडजी ट्यूटोरियल्स की यह पहल शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर सामने आई।