विश्वनाथ धाम व स्वर्वेद मंदिर तक ई-बसों की सवारी, सैलानियों को काशी दर्शन कराने की तैयारी
वाराणसी। सैलानियों को ई-बसों से श्री काशी विश्वनाथ धाम व स्वर्वेद मंदिर तक की यात्रा कराई जाएगी। जनवरी से यह सुविधा शुरू होगी। कैंट से चलने वाली ई-बसें यात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत वाराणसी के अन्य दर्शनीय स्थलों की सैर कराएगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है।
पहले चरण में छह ई-बसों का संचालन किया जाएगा। बसें कैंट से चलेंगी, जो सैलानियों को श्री काशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड, सारनाथ, चौबेपुर में स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव, रोहनियां शलूटंकेश्वर महादेव और रामनगर किले का भ्रमण कराएंगी।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य, भव्य स्वरूप में सामने आने के बाद काशी में सैलानियों की तादाद काफी बढ़ गई है। सैलानियों को समय से और कम समय में दर्शनीय स्थलों तक पहुंचाने की कवायद में सिटी ट्रांसपोर्ट जुटा हुआ है। ऐसे में उन्हें सुगम व सुलभ काशी दर्शन कराने की योजना बनाई जा रही है।