नवरात्रि मेला ड्यूटी के दौरान पीएसी जवानों ने गंगा में डूबते व्यक्ति की बचाई जान, लोगों ने सराहा
Oct 5, 2024, 20:10 IST
वाराणसी। नवरात्रि मेले के अवसर पर 34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर वाराणसी के जवान अदलपुरा स्थित मां शीतला माता मंदिर पर तैनात थे। इसी दौरान, वाराणसी के ग्राम जलालपुर, थाना जंसा निवासी मनीष (30) गंगा घाट पर स्नान करते समय तेज बहाव में बहने लगे।
मुख्य आरक्षी कृष्ण मोहन पांडेय के नेतृत्व में आरक्षी सूरज पासवान, नागेंद्र प्रसाद, सौरभ सिंह, अनिल गिरी और जितेंद्र कुशवाहा ने तुरंत सतर्कता दिखाई और अपनी जान की परवाह किए बिना मनीष को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया।
पीएसी जवानों के इस साहसी कार्य की वहां उपस्थित लोगों ने सराहना की। 34वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक, पंकज कुमार पांडेय (आईपीएस) ने जवानों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।