डॉ राकेश उपाध्याय चुने गये श्रीकाशी विद्वत परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता
वाराणसी। सनातन धर्म के उत्थान के लिए पिछले 108 वर्ष से कार्यरत प्रतिष्ठित श्रीकाशी विद्वत परिषद् ने देश के जाने-माने प्रत्रकार और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के हिन्दी पत्रकारिता विभाग के पूर्व निदेशक प्रो डॉ राकेश उपाध्याय को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता और कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है। श्रीकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि डॉ राकेश उपाध्याय की मेधा तथा भारतीय मनीष पर चिंतन-लेखन जैसे उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा तथा राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने की दृष्टि से उनका मनोनयन श्रीकाशी विद्वत परिषद् ने किया है।
उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए भारत को परम वैभव-गौरव प्रदान करने के लिए विश्वगुरू के मानबिंदु पर स्थापित करना श्रीकाशी विद्वत परिषद् का परम लक्ष्य है। डॉ राकेश उपाध्याय अपने विषय के प्रखर प्रवक्ता हैं, आशा एवं विश्वास है कि डॉ उपाध्याय भारतीय ज्ञान गौरव को संवर्धित करने में परिषद् का सम्मान बढ़ाएंगे।
बता दें कि डॉ राकेश उपाध्याय लंबे अर्से तक प्रतिष्ठित अखबर और राष्ट्रीय टीवी चैनलों में अहम पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भारत अध्ययन केंद्र के लिए भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। बाद में देश की सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान आईआईएमसी में हिन्दी पत्रकारिता विभाग के निदेशक के पद पर भी डॉ उपाध्याय ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ उपाध्याय दुनियाभर में सनातन धर्म से जुड़े मुद्दों पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किये जाते हैं। डॉ राकेश उपाध्याय वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के अजांव गांव के मूल निवासी हैं।