डॉ बाला लखेन्द्र को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के वरिष्ठ सह आचार्य डॉ बाला लखेन्द्र को प्रतिष्ठित विर्गो रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बेंगलुरु स्थित ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट क्लेम्स एस्टेब्लिशमेंट एंड पेटेंट ग्रांट” के दौरान प्रदान किया गया।
शोध में उत्कृष्ट योगदान
डॉ लखेन्द्र को यह पुरस्कार उनके शोध कार्यों में उत्कृष्ट योगदान और अकादमिक क्षेत्र में निरंतर नवाचार के लिए दिया गया। इस कार्यशाला में देश-विदेश के प्रख्यात शोधकर्ता और विद्वान शामिल हुए, जिसने इस सम्मान की गरिमा को और बढ़ाया।
व्याख्यान: बौद्धिक संपदा अधिकारों का वैश्विक परिदृश्य
इस अवसर पर डॉ बाला लखेन्द्र ने “इंटरनेशनल सिनेरियो ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स” विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने इस दौरान:
-
वैश्विक बौद्धिक संपदा अधिकारों की स्थिति
-
इससे जुड़ी चुनौतियाँ
-
भविष्य की संभावनाओं
पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने उनके व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी और प्रेरक बताया।
विश्वविद्यालय के लिए गौरव
डॉ लखेन्द्र को यह सम्मान प्राप्त होना काशी हिंदू विश्वविद्यालय और पत्रकारिता जगत के लिए गर्व का विषय है। विश्वविद्यालय समुदाय ने उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।