बिजली चोरी रोकने के लिए लगाए गए पैनल बाक्स के दरवाजे गायब, खुले बाक्स से हादसे का खतरा
वाराणसी। शहर में बिजली चोरी के लिए लगाए गए पैनल बाक्स के दरवाजे गायब हो गए हैं। खुले पैनल बाक्स हादसों को दावत दे रहे हैं। इससे इंसानों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरा बना हुआ है।
उपभोक्ताओं के घर तक बिजली पहुंचाने के लिए शहर में केबल बाक्स लगाए गए हैं। यहीं से उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाता है। इन केबल बाक्स में दरवाजे लगे होते हैं, ताकि कोई अवैध रूम से तार न जोड़ सके। वहीं हादसों का खतरा भी समाप्त हो जाता है, लेकिन शहर में सैकड़ों पैनल बाक्स के दरवाजे गायब हैं। मरम्मत करने आए बिजली मैकेनिक पैनल बाक्स के ताले अपने साथ ले गए। आंधी-बारिश में पैनल बाक्स के दरवाजे टूट गए। इसके बाद कबाड़ वालों ने दरवाजों को समेट लिया।
बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो अधिकांश खुले पैनल बाक्स को बंद करा दिया गया है। अभी भी पैनल बाक्स कहीं खुले हैं तो इसका सर्वे कराया जाएगा। उन्हें भी बंद करा दिया जाएगा।