'ज्यादा परेशान ना करो नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा' मिर्जामुराद में शादी का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती के साथ एक प्रेमी द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। न्यायालय के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज पर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती का विवाह चंदौली में हुआ था। युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने बुआ के लड़के के ऊपर आरोप लगाया कि जून 2018 में वह उसके ससुराल चंदौली पहुंचा और उसे बाइक से लेकर आ रहा था, कि इसी बीच उसकी नियत बदल गई। गंदी नियत के इरादतन उसने विवाहिता को मुगलसराय में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने विवाहिता से शादी रचाने का झांसा देकर उसे मिर्जापुर, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली लेकर इधर-उधर घूमता रहा। 

हर जगह घूम फिर कर वह युवती को लेकर वाराणसी के रोहनिया में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। इसी दौरान 5 अगस्त 2021 को युवती को एक पुत्र भी पैदा हुआ। युवती अपने प्रेमी पर बार-बार शादी करने के लिए कहती रही लेकिन वह उसकी बातों को अनसुना कर शादी करने से इनकार कर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दे दिए। कोर्ट के आदेश अनुसार मिर्जामुराद पुलिस ने मिर्ज़ामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासी नीरज सिंह पटेल के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

थाना प्रभारी मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि एक विवाहिता से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।