डीएम ने मोहनसराय-लहरतारा सड़क का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी, तेजी के दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को मोहनसराय-लहरतारा मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रोहनिया थाने से पहले निर्माणाधीन सड़क और आसपास की प्रगति का जायजा लिया। नाली निर्माण शुरू न होने, विद्युत पोल शिफ्टिंग, पेड़ों की कटाई के कार्य में देरी पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही पीडब्ल्यूडी एक्सईएन केके सिंह को कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हाइडिल विभाग को विद्युत खंभों की शिफ्टिंग के लिए चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क के बायीं ओर जर्जर पड़े ट्रक को हटाने और पेड़ों की कटाई कर सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की। उन्हें शीघ्र नाली निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया। संबंधित विभागों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तुरंत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पाइपलाइन शिफ्टिंग को लेकर जीएम जलकल से फोन पर बात की और कार्य में तेजी लाने को कहा।
इसके अलावा, रोहनिया थाने की बिल्डिंग को हटाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सहमति जताई। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य में गति लाएं। निरीक्षण के दौरान एमएलसी धर्मेंद्र राय भी उपस्थित रहे।