मंडलायुक्त ने विश्वनाथ धाम में देखी सावन की तैयारी, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सभापति और मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का भ्रमण किया। इस दौरान सावन मास की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने तैयारी की समीक्षा की। साथ ही काशी द्वार योजना के क्रियान्वयन के लिए न्यास की ओर से तैयार किए गए काशीवासियों के लिए डेडिकेटेड प्रवेश द्वार के प्रस्ताव का भी अवलोकन किया।
श्रवण मास में दर्शनार्थियों की संभावित संख्या, सुरक्षा के प्रबंध, क्राउड मैनेजमेंट प्लान, आपदा मोचन के प्रबंध, दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं त्रुटिरहित दर्शन व्यवस्था हेतु डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण तथा अन्य न्यास अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण कर प्वाइंट वाइज निरीक्षण किया। अन्य सुरक्षा एवं प्रबंधन एजेंसीज के समन्वय के साथ ही साथ स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, नगर विकास समेत अन्य समस्त विभागों से अंतर्विभागीय समन्वय हेतु मंडलायुक्त ने समुचित निर्देश दिया।
संपूर्ण कॉरिडोर तथा संलग्न क्षेत्र की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने "श्रावण मास प्रबंधन योजना" तैयार कर दो दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस संबंध में मंडलायुक्त ने सोमवार अपराह्न 4 बजे सभी विभागों के साथ अंतर्विभागीय समन्वय बैठक की जाएगी। उन्होंने धाम के निरीक्षण के पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया।