विकास भवन में एचडीएफसी बैंक की स्मार्ट बैंक लॉबी का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ
वाराणसी। जनपद में एचडीएफसी बैंक की तीसरे स्मार्ट बैंक लॉबी का शुभारंभ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा दीप प्रज्वल्लन कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं।
इस सुअवसर पर जिलाधिकारी ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और बैंक की पूरे टीम की नवाचार और आधुनिक बैंकिंग सेवा के लिए प्रतिबद्धता की प्रसंशा की और कहा की एचडीएफसी बैंक ने समाज में उत्कृष्ट नूतन और आधुनिक ग्राहक सेवा से आमजन के बैंकिंग सेवाओं का सरल और सहज बनाया है। साथ ही नित नए प्रयास और सामाजिक सहभागिता नया जोश उत्पन्न कर रही है। आप सबका समर्पण ही आपके विकास और उपलब्धियों को प्रमाणित करता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधन में बैंक को शुभकामना दी और विश्वास जताया की स्मार्ट बैंक लॉबी का विकास भवन परिसर में होने विकास भवन से जुड़े कर्मी ही नहीं बल्कि यहां से जुड़े लाखों लोगों को बैंकिंग सेवा और सुविधाओं का लाभ मिलेगा वो भी आधुनिक और नवीन शैली में।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया और स्वागत संबोधन में बताया कि हमारा बैंक की शाखाएं शहर के हर प्रमुख केंद्रों पर हैं। अब हम ग्राहक सेवा को और सरल और सहज बनाने के लिए स्मार्ट बैंक लॉबी बना रहे हैं। ये आधुनिक केंद्र सभी के विश्वस्तरीय बैंकिंग का अनुभव देगी।
उक्त अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों संग बैंक के अधिकारी गण क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा, क्लस्टर हेड बालमुकुंद राय, प्रदीप शुक्ला, स्मार्ट बैंक लॉबी प्रबंधक मनोज ठाकुर उपस्थित थे।