बिना लाइसेंस चल रहा जिला अस्पताल का ब्लड बैंक, सितंबर 2021 में ही समाप्त हो गई वैधता
वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में ब्लड बैंक तीन साल से बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है। इसकी वैधता सितंबर 2021 में ही समाप्त हो गई। उसके बाद इसका नवीनीकरण नहीं हुआ। ब्लड बैंक से लोग ब्लड खरीदते हैं। वहीं शिविर लगाकर भी रक्तदान कराया जाता है।
ब्लड बैंक संचालन को लेकर जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार लाइसेंस नवीनीकरण की कापी नोटिस बोर्ड पर चस्पा होनी चाहिए। इसके पीछे डोनर या ब्लड लेने वाले को लाइसेंस की जानकारी होना उद्देश्य है। पहले यहां लाइसेंस लगाया गया था लेकिन अब ब्लड बैंक में नोटिस बोर्ड से उसे हटा दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने भी ब्लड बैंक लाइसेंस नवीनीकरण से जुड़ी औपचारिकताओं को समय से पूरा करने को कहा है।
अस्पताल के सीएमएस डा. दिग्विजय सिंह का कहना रहा कि अस्पताल के ब्लड बैंक के लाइसेंस नवनीनीकरण की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करवा कर काजजात लखनऊ भिजवाया गया है। जल्द ही लाइसेंस का नवीनीकरण हो जाएगा।