निक्रा परियोजना के तहत जलवायु परिवर्तन से अप्रभावित सब्जी पौधों का किया गया वितरण
वाराणसी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, शाहंशाहपुर के निदेशक डॉक्टर टी.के. बेहेरा के दिशा निर्देशन में जलवायु परिवर्तन का फसलों पर प्रभाव के आंकलन के लिए संचालित हो रही निक्रा परियोजना के तहत टमाटर की उन्नत संकर किस्मों के 3000 पौधों का वितरण संस्थान के निकटवर्ती ग्राम मेड़ीया तथा पचाई के चयनित प्रगतिशील किसानों को किया गया।
इस परियोजना में जलवायु परिवर्तन के दबावों से कम से कम प्रभावित रहने वाली सब्जियों की किस्मों को विकसित करके किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर फसल सुधार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र राय ने परियोजना के तहत टमाटर की खेती को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।
साथ में उपस्थित निक्रा परियोजना के समन्वयक डॉ. प्रभाकर मोहन सिंह ने टमाटर की उन्नत किस्मों के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की। फसल उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत बहादुर ने सर्दी के दिनों मे लगने वाले टमाटर की देखभाल तथा कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए किये जाने वाले उपायों से किसानों को अवगत कराया।