गौरी केदारेश्वर मंदिर के पास बह रहा सीवर का गंदा पानी, गंदे पानी से होकर देवाधिदेव का दर्शन करेंगे शिवभक्त

 
वाराणसी। जनपद में 8 मार्च को धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। प्रशासनिक खेमा इसके लिए तैयारियों में लगा हुआ है। नगर निगम द्वारा शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई के कागजी आदेश दे दिया गया है। इस आदेश का कितना पालन हो रहा है, उसका एक उदाहरण गौरी केदारेश्वर मंदिर भी है।

विगत 5 दिनों से सीवर का गंदा पानी, मल जल बह रहा है। इसी मल जल से होकर दर्शनार्थी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों की इसकी शिकायत भी किया गया लेकिन फिर भी जिम्मेदार मौन हैं। 

गौरी केदारेश्वर मंदिर काशी केदार खण्ड क्षेत्र का सबसे धार्मिक महत्व वाला मंदिर है। इस मंदिर में हजारों भक्त हर रोज दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं। अभी 8 मार्च को शिवरात्रि है, यहाँ हज़ारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे, शोभायात्रा भी आएगी। लेकिन फिर साफ सफाई का काम सिर्फ कागजों में है।